नितिन टांडा निर्देशक(फोटोग्रॉफी और डॉक्यूमेंट्री)- इंडिया हैबिटेट सेंटर।लेख और सभी फोटो : संदीप शर्मा
नदी, नालों, झरनों और समुद्र की बलखाती लहरों से पैदा हर एक हलचल को कैमरे में कैद कर लोगों के दिमाग में एक नई हलचल पैदा करना नितिन टांडा का जुनून है। नितिन टांडा पैशे से एक फोटोग्रॉफी निर्माता और निर्देशक है। दुनिया और कैमरे के बीच के रिश्तों को समझना इन्होंने अपने स्कूल टाइम से ही शुरू कर दिया था। प्रबंधन की पढ़ाई के बाद नितिन टांडा ने इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप में प्रबंधक के तौर पर नौकरी की। नौकरी के दौरान भी टांडा साहब के हाथों में कैमरा बराबर बना रहा। जब नौकरी और कैमरे के बीच तारतम्य न बन पाया तो नौकरी का चोला उतार कर बस कैमरे का ही दामन थाम लिया। नितिन टांडा अभी तक 20 से अधिक डॉक्युमेंट्री फिल्में भी बना चुके हैं। मुंबई इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल और युनेस्को फेस्टिवल ऑफ डॉक्युमेंट्री फिल्म्स् में इनकी ये कृतियां प्रदर्शित हो चुकी हैं।
नितिन टांडा इन दिनों आईआईटी दिल्ली के छात्रों को एनिमेशन फिल्म निर्माण पढ़ा रहे हैं।
अपने इसी कैशल के बूते इन दिनों वह दुनिया को पृथ्वी में व्यापत पंचमहाभूतों की अहमीयत समझाते फिर रहे हैं। नितिन टांडा ने दो वर्षों तक सिर्फ और सिर्फ पानी पर आधारित फोटोग्रॉफी की है। इस दौरान इन्होंने हिमालय की शिखर से लेकर समंदर की गहराई तक, भारत के देहात की सुनसान तलैया से लेकर अमेरिका के आलीशान बीचों तक पानी के जितने रंगों को समेटा है, अदभुत है।
अपने इस अथक प्रयास के कुछ नमूने इन्होंने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर इंडिया हैबीटेट सेंटर में भी प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी के बाद मैंने भी पानी के कुछ फोटो खींचने के कोशिश की।
अपने इसी कैशल के बूते इन दिनों वह दुनिया को पृथ्वी में व्यापत पंचमहाभूतों की अहमीयत समझाते फिर रहे हैं। नितिन टांडा ने दो वर्षों तक सिर्फ और सिर्फ पानी पर आधारित फोटोग्रॉफी की है। इस दौरान इन्होंने हिमालय की शिखर से लेकर समंदर की गहराई तक, भारत के देहात की सुनसान तलैया से लेकर अमेरिका के आलीशान बीचों तक पानी के जितने रंगों को समेटा है, अदभुत है।
अपने इस अथक प्रयास के कुछ नमूने इन्होंने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य पर इंडिया हैबीटेट सेंटर में भी प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी के बाद मैंने भी पानी के कुछ फोटो खींचने के कोशिश की।
नितिन टांडा की फोटोग्रॉफी
नितिन टांडा की फोटोग्रॉफी
नितिन टांडा की फोटोग्रॉफी
पानी पर मिज़ाजों के शहर की तस्वीरें...
लोधी गार्डन का तालाब
लोधी गार्डन में सूर्यास्त का दृश्य
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन
नितिन टांडा की फोटो प्रदर्शनी की आनंद लेता दर्शक लोधी गार्डन
लोधी गार्डन
लोधी गार्डन लोधी गार्डन
लोधी गार्डन
4 comments:
माफ़ करना भाई मुझे तो यह सभी चित्र बहुत साधारण लगे ...या हो सकता है कि कोई ऐसी बात जो मुझे समझ नहीं आ रही हो...!
दअसल कुछ बढ़िया फोटो तकनीकी गड़बड़ी के चलते डिलीट हो गए।
photo achchi hai..... lage raho sandeep.........
mujhe to apki pics jyada achi lag rahi hai.....gallery se to
Post a Comment